scorecardresearch
 

भारत ने वायु सीमा का उल्लंघन कियाः पाक

आतंकवाद को शह देने के मुद्दे पर घिरते जा रहे पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ अब एक नया पैंतरा चला है. पाकिस्तान का आरोप है कि उसकी सीमा में भारतीय विमानों ने घुसपैठ की है.

Advertisement
X

आतंकवाद को शह देने के मुद्दे पर घिरते जा रहे पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ अब एक नया पैंतरा चला है. पाकिस्तान का आरोप है कि उसकी सीमा में भारतीय विमानों ने घुसपैठ की है. जबकि भारतीय वायुसेना इसे ग़लत आरोप क़रार दे रही है. मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान जिस रफ़्तार से झूठ पर झूठ बोले जा रहा है, उसी तेज़ी से उसकी कलई खुलती जा रही है.

अब उसने भारत पर एक और आरोप लगाया है जिसमें कहा गया है कि दो भारतीय विमानों ने पाकिस्तान की सरहद में घुसपैठ की है. और तो और, पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान तो एक कदम और आगे बढ़ गईं. शेरी ने कहा कि जब हमने इस बारे में भारतीय अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि ये घुसपैठ ग़ैरइरादतन थी लिहाज़ा इस मामले को ज़्यादा तूल देने की ज़रूरत नहीं है. वैसे पाकिस्तान की एयरफोर्स पूरी तरह मुस्तैद है.

पाकिस्तानी ख़बरिया चैनलों ने पाक फौज के हवाले से ये ख़बर दी थी कि भारतीय वायुसेना के 2 विमान पाक अधिकृत कश्मीर और लाहौर के इलाक़े में घुसे थे और पाकिस्तान एयरफोर्स की चेतावनी के बात ये भारतीय विमान फौरन अपनी सीमा में लौट गए. लेकिन पाकिस्तान ने घुसपैठ के वक़्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उधर पाकिस्तान का ये बेसिर पैर का इल्ज़ाम सामने आया इधर भारतीय वायुसेना ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया.

वैसे पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया देख रही है. अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों पर कार्रवाई तो की लेकिन इस बात से इनकार करता रहा कि मुंबई पर हमले की साज़िश वहीं रची गई. अब वो अपनी आसमानी सरहद में भारतीय विमानों की घुसपैठ की बात कह रहा है. लगता है कि हर तरफ़ से ख़ुद को घिरता देखकर पाकिस्तान ने ये नया शिगूफ़ा छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement