चीनी सैनिकों की ओर से निर्लज्ज आक्रामकता दिखाते हुए लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ हाथापाई की घटना को एक महीना बीत गया है. ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि एक महीने के बाद भी क्षेत्र में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के दोनों ओर गहन बिल्ड-अप बना हुआ है.
ताजा तस्वीरें साफ तौर पर भारतीय और चीनी सैनिकों की दो टुकड़ियों के बीच अनुमानित ढाई किलोमीटर की दूरी को दर्शाती हैं.
तस्वीरें यह भी दिखाती हैं कि जैसी कि रिपोर्ट्स हैं, उसी के मुताबिक दोनों तरफ सैनिक अपने अपने क्षेत्रों में कैम्प किए हुए हैं. गलवान नदी घाटी क्षेत्र में दोनों पक्ष आपस में दूरी बनाए हुए हैं.
आपको बता दें कि मौजूदा बिल्ड-अप 5 मई को पैंगोंग झील क्षेत्र में चीनी सैनिकों के भारतीय सैनिकों के साथ हाथापाई पर उतर आने की घटना के बाद बना.
भारतीय पक्ष की इस क्षेत्र में मौजूदगी पिछले माह के शुरू में टकराव की पहली रिपोर्ट्स के बाद ही बनी हुई थी, क्योंकि नदी घाटी क्षेत्र में भारत वाली दिशा में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था.
मई के दूसरे हफ्ते में चीन ने यहां अपने सैनिकों की तैनाती को बढ़ाना शुरू किया. फिलहाल स्थिति यह है कि भारत और चीन के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता होने की संभावना है.
गलवान नदी घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों का बिल्ड अप दिखाने वाला क्षेत्र
सोर्स: यूरोपीयन स्पेस एजेंसी