जेस्सी राइडर ने शानदार शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज न्यूजीलैंड को भी मैच में लौटाया. राइडर आखिरी ओवर में 103 के स्कोर पर आउट हुए. अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन ने नाबाद 87 रन बना लिये हैं. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर पांच विकेट पर 331 रन बना लिये और वह मेजबान से अभी भी 156 रन पीछे है.
एक समय पर न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 137 रन था. ब्रेंडन मैकुलम (65) और रास टेलर (56) जल्दबाजी में आउट हो गए जिसके बाद राइडर और विलियम्सन ने पांचवें विकेट के लिये 194 रन की रिकार्ड साझेदारी की. दोनों ने रास टेलर और जेम्स फ्रेंकलिन का 2009 में वेलिंगटन में बनाया 142 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा.
चौदह महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे राइडर ने आखिरी ओवर में तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. इसी ओवर में एस श्रीसंत ने उन्हें पगबाधा आउट किया. न्यूजीलैंड टीम ने उनकी इस पारी की बदौलत न सिर्फ फालोआन टाला बल्कि भारत के पहली पारी के स्कोर के करीब भी पहुंच गई.
भारत के लिये आज का दिन निराशाजनक रहा जो तीन सत्र में तीन विकेट ही ले सके. राहुल द्रविड़ ने पहली स्लिप में राइडर का कैच उस समय छोड़ा जब वह 11 रन पर थे. मैच में अब दो दिन ही बचे हैं लिहाजा भारतीय टीम न्यूजीलैंड की पहली पारी जल्दी समेटने के चक्कर में होगी. इससे पहले सुबह दोनों बल्लेबाजों मैकुलम और टेलर ने आत्मविश्वास के साथ शुरूआत करते हुए अर्धशतक पूरे किये.
मैकुलम ने 122 गेंद में नौ चौकों की मदद से 65 रन बनाये जबकि टेलर ने 124 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना किया. हरभजन ने तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी को तोड़ा. टेलर ने हरभजन सिंह की गेंद पर शार्ट मिडविकेट में वीवीएस लक्ष्मण को सीधे कैच थमाया.
इससे पिछले ओवर में उसने हरभजन को चौका जड़कर अपना अर्धशतक और मैकुलम के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी की थी. ऐसी ही एक गेंद पर प्रज्ञान ओझा ने मैकुलम को आउट किया. उनका कैच विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लपका.{mospagebreak}
राइडर ने सचिन तेंदुलकर की फुलटास गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जो 19 महीने में उनका पहला पचासा है. इससे पहले उन्होंने मार्च 2009 में नेपियर में भारत के खिलाफ 201 रन की पारी खेली थी. कीवी बल्लेबाजों को आउट करने की भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सारी रणनीतियां नाकाम रही. वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और तेंदुलकर को भी गेंद सौंपी गई लेकिन विकेट नहीं मिले.
भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.
न्यूजीलैंड टीमः
ब्रेंडल मैक्यूलम, टिम मैकिंतोश, बी.जे. वाटलिंग, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, गारेथ हॉपकिंस, जीतन पटेल, हमीश बेनेट्ट, क्रिस मार्टिन.