scorecardresearch
 

मैकुलम का दोहरा शतक, दूसरा टेस्ट भी ड्रा

सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर मंगलवार को न्यूजीलैंड को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के साथ ही भारत की दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. मैच आखिर में ड्रा समाप्त हुआ जिससे तीन मैच की श्रृंखला अब भी 0-0 से बराबर है.

Advertisement
X

सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जमाकर मंगलवार को न्यूजीलैंड को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के साथ ही भारत की दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. मैच आखिर में ड्रा समाप्त हुआ जिससे तीन मैच की श्रृंखला अब भी 0-0 से बराबर है.

Advertisement

मैकुलम ने 225 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी चाय के विश्राम के समय आठ विकेट पर 448 रन बनाकर समाप्त घोषित की. हरभजन सिंह के करिश्माई शतक से पहली पारी में 122 रन की बढ़त बनाने वाले भारत को इस तरह से 30 ओवर में जीत के लिये 327 रन का असंभव लक्ष्य मिला लेकिन जब उसने 17 ओवर में वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 54) के अर्धशतक से बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाये थे तब दोनों कप्तान मैच ड्रा समाप्त करने पर सहमत हो गये.

तीन मैचों की श्रृंखला का अहमदाबाद में खेले गये पहले मैच का परिणाम भी नहीं निकल पाया था और अब आईसीसी रैंकिंग में नंबर पर एक काबिज भारत को श्रृंखला जीतने के लिये नागपुर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना होगी. {mospagebreak}

Advertisement

मैकुलम पांचवें और अंतिम दिन के नायक रहे. उनके प्रयासों से भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली. दूसरे सत्र में चार विकेट गिरे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मैकुलम ने चौथे दिन टिम मैकिनटोस के साथ पहले विकेट के लिये 125 रन जोड़ने के बाद पांचवें दिन केन विलियमसन (69) के साथ पांचवें विकेट के लिये 124 रन और कप्तान डेनियल विटोरी (23) के साथ 51 रन की भागीदारी की.

मैकुलम हालांकि मैच के नायक रहे और उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया. भाग्य भी उनके साथ था क्योंकि जब वह 148 रन पर थे तब सबस्टिट्यूट फील्डर चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें जीवनदान दिया था. उन्होंने अपनी पारी में 308 गेंद खेली तथा 22 चौके और चार छक्के लगाये. पहले सत्र में विकेट हासिल करने में असफल रहे भारत ने दूसरे सत्र में चार विकेट लिये लेकिन उसके गेंदबाज न्यूजीलैंड के रन प्रवाह पर रोक लगाने में असफल रहे जिसने लंच और चाय के विश्राम के बीच 109 रन जोड़े. {mospagebreak}

एस श्रीसंत ने मैकुलम सहित दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि हरभजन सिंह ने विलियमसन और सुरेश रैना ने विटोरी को आउट किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. न्यूजीलैंड ने सुबह चार विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया तो मैकुलम और विलियमसन ने आक्रामक तेवरों के अलावा जरूरत पड़ने पर सतर्कता भी दिखायी. इन दोनों ने पहले सत्र में 102 रन जोड़े और इस बीच कीवी टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया.

Advertisement

भारतीय पिचों पर चौथे दिन से ही टर्न मिलना शुरू हो जाता है लेकिन पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन कर रहे उप्पल के इस स्टेडियम में पांचवें दिन भी टर्न देखने को नहीं मिला. भारत को जीत के लिये शुरू में ही कम से कम दो विकेट की दरकार थी लेकिन मैकुलम और विलियमसन के आगे उसके गेंदबाजों की एक नहीं चली.

विलियमसन ने दिन के पहले ओवर में श्रीसंत पर तीन चौके जड़कर अपने इरादे जतला दिये थे. इसके बाद उन्होंने जहीर खान की गेंद भी सीमा रेखा पार भेजी. मैकुलम ने चौथे दिन की तरह ही हरभजन को निशाने पर रखा और उनके खिलाफ रिवर्स स्वीप का अच्छा इस्तेमाल किया. उन्होंने रैना की गेंद पर पैडल स्कूप से चौका जड़कर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. {mospagebreak}

श्रीसंत की लेग ब्रेक जैसी धीमी गेंद पर आखिर में मैकुलम की एकाग्रता भंग हुई. वह इस गेंद को सीमा रेखा पार भेजना चाहते थे लेकिन गच्चा खा गये और गेंद हवा में लहराती हुई मिड आन पर रैना के सुरक्षित हाथों में समा गयी.

हरभजन ने इससे पहले विलियमसन को पगबाधा आउट किया लेकिन तब रीप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. रैना ने विटोरी को राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलायी जबकि टिम साउथी के रूप में तीसरा विकेट लेकर श्रीसंत भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

Advertisement


भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.
न्यूजीलैंड टीमः
बैंडन मैक्‍कुलम, टिम मैकिंतोश, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, ब्रेट आर्निल, गारेथ हॉपकिंस, टीम साउथी, क्रिस मार्टिन.

Advertisement
Advertisement