अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किसी भी प्रकार के सुधार का यदि विचार हुआ तो भारत इसके केंद्र में होगा.
बहरहाल अमेरिकी विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के अवर मंत्री विलियम बर्न्स ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सीट की दावेदारी का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं किया.
बर्न्स ने प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘भारत का जिस प्रकार से उत्थान हो रहा है उससे साफ है कि जब कभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार का जिक्र होगा तो भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.’
बर्न्स से पूछा गया था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए एक अरब से अधिक आबादी वाले राष्ट्र और उभरती हुई वैश्विक शक्ति भारत के समर्थन से अमेरिका इतना परहेज क्यों करता है.