वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत अगले साल तक ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2040 तक विश्व की तीन विशाल अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.
हालांकि जेटली ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय कम बनी रहेगी लेकिन अर्थव्यवस्था का आकार विशाल है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की नई इमारत के उद्घाटन पर जेटली ने कहा, इस साल, आकार के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. वहीं अगले साल हम ब्रिटेन को पछाड़ देंगे. इस लिहाज से हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
जेटली ने कहा कि दुनिया में अन्य अर्थव्यवस्थाएं भारत के मुकाबले बहुत धीमी गति से बढ़ रही हैं. यदि हम औसतन सात से आठ फीसदी की दर से बढ़ते हैं तो इन अर्थव्यवस्थाओं को पछाड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, जो कि एक से डेढ़ फीसदी की दर से बढ़ रही हैं. इस लिहाज से यदि हम 2040 तक देखते हैं, तो विश्व में आकार के मामले में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगा.