scorecardresearch
 

अगले साल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: जेटली

जेटली ने कहा कि देश के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में अधिक विकास हुआ है. पूर्वी हिस्से को और तेजी से बढ़ना होगा. जहां विकास की संभावना है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत अगले साल तक ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2040 तक विश्व की तीन विशाल अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

हालांकि जेटली ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय कम बनी रहेगी लेकिन अर्थव्यवस्था का आकार विशाल है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की नई इमारत के उद्घाटन पर जेटली ने कहा, इस साल, आकार के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. वहीं अगले साल हम ब्रिटेन को पछाड़ देंगे. इस लिहाज से हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

जेटली ने कहा कि दुनिया में अन्य अर्थव्यवस्थाएं भारत के मुकाबले बहुत धीमी गति से बढ़ रही हैं. यदि हम औसतन सात से आठ फीसदी की दर से बढ़ते हैं तो इन अर्थव्यवस्थाओं को पछाड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, जो कि एक से डेढ़ फीसदी की दर से बढ़ रही हैं. इस लिहाज से यदि हम 2040 तक देखते हैं, तो विश्व में आकार के मामले में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगा.

Advertisement
उन्होंने कहा, हमारी आबादी अधिक है, हमारा उपभोक्ता आधार विशाल है, अर्थव्यवस्था का आकार और इसकी क्षमता भी विशाल होने जा रही है और इसलिए बाजार भी बहुत विशाल होने जा रहे हैं. और अगर बाजार विशाल हैं, तो हम निश्चित रूप से असाधारण होंगे और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement