scorecardresearch
 

भारत पाकिस्‍तान से सभी मुद्दों पर करेगा चर्चा

भारत 24 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता में पाकिस्तान द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है.

Advertisement
X

भारत 24 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता में पाकिस्तान द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है.

Advertisement

एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘हम वहां आरोप प्रत्यारोप के लिए नहीं बल्कि संभावनाएं तलाशने के लिए जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा उठाये जाने वाले विवादास्पद समेत सभी मुद्दों पर भारत पूरे विश्वास के साथ अपना पक्ष रखेगा. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान विवादास्पद कश्मीर मुद्दा उठा सकता है और कश्मीर से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम हटाने की मांग कर सकता है.

जब विदेश सचिव निरूपमा राव बृहस्पतिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से मिलेंगी, तब भारत पक्ष के एजेंडे में पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकी संगठनों के जारी आतंक पर चिंता, मुम्बई हमले में शामिल लोगों की सुनवाई का शीघ्र समापन, घुसपैठ, संघषर्विराम उल्लंघन एवं नियंत्रण रेखा पर मादक पदाथों की तस्करी प्रमुख मुद्दे होंगे.

Advertisement
Advertisement