scorecardresearch
 

भारत आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटेगा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि देश आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावी ढंग से निपटेगा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि देश आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावी ढंग से निपटेगा.

Advertisement

उन्होंने अमृतपुरी में माता अमृतानंदमयी के 61वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, 'देश आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की समस्या का सामना कर रहा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन समस्याओं का समाधान करने और देश को बचाने में सफल होंगे.'

राजनाथ ने कहा कि माता अमृतानंदमयी जैसे आध्यात्मिक नेता देश के सामने मौजूद समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण हैं. भारत सिर्फ सर्वोच्च आर्थिक शक्ति ही नहीं, बल्कि सर्वोच्च आध्यात्मिक शक्ति भी बनेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की अवधारणाएं विश्व का आध्यात्मिक नेता बनने में निश्चित तौर पर देश की मदद करेंगी. राजनाथ ने समूचे देश और विश्व के लिए अम्मा को शक्ति का महान स्रोत करार दिया.

 

Advertisement
Advertisement