दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में जीत के साथ भारत न सिर्फ आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगा बल्कि इसके साथ ही टीम को 1,75,000 डालर की इनामी राशि और प्रतिष्ठित टेस्ट चैम्पियनशिप गदा भी मिलेगी.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘जो भी टीम चोटी पर रहेगी उसे 1,75,000 डालर की राशि मिलेगी जबकि आस्ट्रेलिया के पास वाषिर्क कट आफ तिथि (एक अप्रैल) तक दूसरा स्थान और 75,000 डालर हासिल करने का मौका होगा.’’ इसके अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के बीच बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक की जंग होगी.
भारत के दक्षिण अफ्रीका से चार रेटिंग अंक अधिक हैं और अगर मेहमान टीम 1 . 0 या इससे बेहतर अंतर से श्रृंखला जीतती है तो मेजबान टीम दूसरे स्थान पर खिसक जायेगी.
भारत को हालांकि नंबर एक का स्थान और गदा अपने पास बरकरार रखने के लिए श्रृंखला को कम से कम ड्रा कराने की जरूरत है. भारत ने पिछले साल छह दिसंबर को श्रीलंका को 2 . 0 से हराकर दक्षिण अफ्रीका से गदा छीनी थी.
एक अप्रैल की कट आफ तिथि से पहले बांग्लादेश को इंग्लैंड जबकि न्यूजीलैंड को दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है लेकिन इन दोनों श्रृंखला के नतीजों का नंबर एक रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.