scorecardresearch
 

धोनी के नेतृत्‍व में भारत का दबदबा बढ़ेगा: कुंबले

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के एक दिन बाद अनिल कुंबले ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में भारत का दबदबा विश्‍व क्रिकेट में और बढ़ेगा.

Advertisement
X

Advertisement

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के एक दिन बाद अनिल कुंबले ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में भारत का दबदबा विश्‍व क्रिकेट में और बढ़ेगा.


सोमवार को अपने बैंगलोर के घर पर मीडिया से बात करते हुए कुंबले काफी स्थिर और आराम की मुद्रा में दिखे. अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से कुंबले ने कोटला टेस्‍ट के अंतिम दिन संन्‍यास लेने की घोषणा की थी.


कुंबले ने संवाददाताओं से कहा कि कि मैंने संन्‍यास सही समय पर लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम जल्‍द ही धोनी के नेतृत्‍व में क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाएगी.


उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अपनी नेतृत्‍व क्षमता पर गर्व था लेकिन केवल वह इसलिए क्रिकेट खेलना जारी नहीं रखना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement