केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कबिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि देश के पास जल्द ही साइबर सुरक्षा नीति होगी, जिससे साइबर अपराध पर रोक लगाया जा सकेगा.
सिब्बल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, "हम साइबर सुरक्षा नीति पर काम कर रहे हैं. साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए हमें अधिक काम करना होगा. यह नया माध्यम है. हमें इसे समझने तथा इसे रोकने का उपाय करने की जरूरत है.
मंत्री के अनुसार, कम्प्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम इन इंडिया (सीईआरटी-इन) हैकरों द्वारा आशंकित साइबर हमले को रोकने के लिए इंटरनेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनके मंत्रालय को व्यक्तिगत सूचना के बदले मोबाइल पर फर्जी फोन या ईमेल भेजे जाने की सूचना मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कांग्रेस सांसद जय प्रकाश अग्रवाल की इस मांग का समर्थन किया कि इस मुद्दे पर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.