scorecardresearch
 

पाक स्थित आतंकी अड्डों पर हमला नहीं करेगा भारत

पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाए जाने की संभावना से इनकार करते हुए भारत ने गुरुवार को आश्वस्त किया कि अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
X

पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाए जाने की संभावना से इनकार करते हुए भारत ने गुरुवार को आश्वस्त किया कि अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

पड़ोसी देश के अंदर आतंकवादी अड्डों को चुन कर निशाना बनाए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा, ‘नहीं, नहीं’. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अपने देश, अपने नागरिकों और अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम पर्याप्त कदम उठाएंगे’.

राजू ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान अपनी धरती पर चल रहे आतंकवादी अड्डों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि भारत अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. राजू ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में एक सेमिनार के दौरान कहा, ‘पहली प्राथमिकता पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की है और इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके बाद उन अड्डों के बारे में हमारे पास जो भी जानकारी है, उसे अपने पड़ोसी देश के समक्ष लाया गया है और हमें उम्मीद है कि वे उस आधार पर कार्रवाई करेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह व्यक्त नीति है कि वे जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करेंगे. सीमा पर हम सुरक्षा उपाय कर रहे हैं और वहां की सरकार से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अंतत: नतीजा निकलेगा.

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान के अंदर 42 आतंकवादी अड्डे चल रहे हैं और पड़ोसी देश ने आतंकवादियों के ढांचे को नष्ट करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. सैन्य अधिकारियों के लिए सहायक संबंधी संसदीय समिति की सिफारिशों के बारे में पूछे जाने पर राजू ने कहा कि इस पर संबंधित बल विचार करेगा जैसे वायुसेना और नौसेना ने इस दिशा में कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि सेना को इस बारे में विचार करना और देखना है कि क्या उचित है.

Advertisement
Advertisement