scorecardresearch
 

उच्चस्तरीय बैठक में LoC पर अतिरिक्त सेना नहीं भेजने का फैसला

भारत-पाक सीमा पर तनाव के बावजूद भारत की ओर से अतिरिक्त सेना नहीं भेजी जाएगी. यह फैसला रक्षा मंत्रालय की एक अहम बैठक में लिया गया है. इसके अलावा भारत पाक सीमा पर तनाव का मामला ब्रिगेडियर स्तर पर होगी सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement
X

भारत-पाक सीमा पर तनाव के बावजूद भारत की ओर से अतिरिक्त सेना नहीं भेजी जाएगी. यह फैसला रक्षा मंत्रालय की एक अहम बैठक में लिया गया है. इसके अलावा भारत पाक सीमा पर तनाव का मामला ब्रिगेडियर स्तर पर होगी सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

सेना प्रमुख, रक्षा सचिव और डीजीएमओ के साथ रक्षा मंत्री एके एंटनी की यह बैठक 45 मिनट तक चली. इसमें सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी रखने का एलान भी किया गया है. यह भी तय किया गया है कि सीमा पर चौकसी को बढ़ाया जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को भी रक्षामंत्री एके एंटनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और सेना प्रमुख के साथ एक मीटिंग की थी. बताया गया है कि इसमें भी सीमा पर तनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया था.

उधर, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन सीमा के हालात की जानकारी लगातार पीएम को दे रहे हैं. दोनों सीमा पर से पल-पल की खबर पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement