scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सैनिक का शव लौटाएगा भारत

भारतीय सीमा में घुसकर सैनिकों पर फायरिंग करने और जवाबी कार्रवाई में मारे जाने वाले पाकिस्तानी सैनिक का शव पाकिस्तान को सौंपा जाएगा.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान

भारतीय सीमा में घुसकर सैनिकों पर फायरिंग करने और जवाबी कार्रवाई में मारे जाने वाले पाकिस्तानी सैनिक का शव पाकिस्तान को सौंपा जाएगा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान DGMO के अनुरोध को मंजूर कर लिया है और अब पाकिस्तानी को सैनिक का शव लौटाया जाएगा.

Advertisement

सेना ने यह भी कहा है कि यह पाकिस्तानी सैनिक LoC पार करने के बाद मारा गया था. इस घटना से एक माह पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय भूभाग में प्रवेश कर दो भारतीय सैनिकों को मार डाला था तथा उनमें से एक का सर काट कर अपने साथ ले गए थे.

सेना के प्रवक्ता कर्नल जे दाहिया ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने मारे गए घुसपैठिये की पहचान की पुष्टि की है. वह पाकिस्तानी सैनिक था. पाक सेना के डीजीएमओ ने उसका शव लौटाए जाने का अनुरोध किया जिसे भारतीय पक्ष ने स्वीकार कर लिया है.

घटना का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार को करीब तीन बजे नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर हलचल दिखाई दी. ‘ललकारने पर घुसपैठिये ने भारतीय चौकी पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में लड़ाकू वर्दीधारी घुसपैठिया मारा गया. उसके पास से एक एके-47 बरामद हुई है.’

Advertisement

घटना के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने गुरुवार शाम अचानक अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत का आग्रह किया और शुक्रवार को फोन भी किया.

प्रवक्ता ने बताया, ‘शुक्रवार को हमारे डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया के पास अचानक उनका फोन आया और उन्होंने पुष्टि की कि वह घुसपैठिया पाकिस्तानी सैनिक था. उनके आग्रह पर, सैनिक का शव पूरे सम्मान के साथ पाकिस्तान को लौटा दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि नौशेरा सेक्टर में सैनिक का शव पाकिस्तानी अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. दहिया ने कहा कि कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार को ही संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना हुई. सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. उन्होंने कहा ‘हमारी ओर कोई हताहत नहीं हुआ है. हमारे सैनिकों ने नियंत्रित तरीके से जवाबी कार्रवाई की.’

Advertisement
Advertisement