scorecardresearch
 

कड़े शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं: सलमान खुर्शीद

सेना गरम है औऱ सरकार नरम. कम से कम सरकार औऱ सेना की ओर से आ रहे बयानों से ऐसा ही लगता है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

सेना गरम है औऱ सरकार नरम. कम से कम सरकार औऱ सेना की ओर से आ रहे बयानों से ऐसा ही लगता है.

Advertisement

पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद सेना ने सख्त तेवर दिखाए, आंखे तरेर कर चेतावनी भी दी कि फौज ठोस जवाबी कार्रवाई कर सकती है लेकिन जनरल के इन कड़े बोल के कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि सरकार की ओर से नरमी के संकेत नजर आ गए.

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद सामने आए औऱ इशारों में सेना को समझाना चाहा कि अभी ऐसे कड़े तेवर ठीक नहीं. विदेश मंत्री को चिंता इस बात की है कि पाक से रिश्ते सुधारने में काफी मेहनत हुई है, कहीं जनरल के तेवर उन कोशिशों पर पानी ना फेर दे.

Advertisement
Advertisement