भारत ने मोहाली टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. आस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 195 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने खेल के पांचवे और अंतिम दिन भोजनावकाश से पहले ही टेस्ट जीत लिया.
रन के लिहाज से भारत की आस्ट्रेलिया पर यह सबसे बड़ी जीत है. आस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में यह छठी और पिछले 15 सालों में सबसे बड़ी हार है.
खेल के पांचवे और अंतिम दिन आस्ट्रेलियाई टीम ने 141/5 से आगे खेलना शुरू किया. खेल की शुरूआत में ही जहीर खान ने तीन लगातार विकेट लेकर कंगारुओं को तगड़ा झटका दिया है. तेज गेंदबाज जहीर खान ने दिन के पहली ही ओवर की अंतिम गेंद पर हेडिन (37) को बोल्ड कर दिया.
इसके बाद अपनी दूसरी और दिन के तीसरे ओवर में जहीर ने एक के बाद एक दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया का स्कोर 144 पर आठ विकेट कर दिया. पहले उन्होंने व्हाइट (1) को धोनी के हाथों कैच आउट कराया फिर ब्रेट ली (0) को बोल्ड आउट किया. इसके बाद मैदान पर पुछल्ले बल्लेबाज माइकल जॉनसन आए.
जॉनसन ने क्लार्क के साथ 50 रनों की साझेदारी की और 26 रन बनाए. जॉनसन को अमित मिश्रा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. आस्ट्रेलियाई पारी का अंतिम विकेट माइकल क्लार्क के रूप में गिरा. क्लार्क को अमित मिश्रा ने सहवाग के हाथों कैच आउट कराया. क्लार्क ने आउट होने से पहले 69 रनों का योगदान किया.
इससे पहले मैच के चौथे दिन भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट जीतने के लिए 516 रनों का लक्ष्य रखा था. आस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करती हुई शुरूआती 7 ओवरों में ताबड़तोड़ 49 रन बना लिए. लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया ने महज 10 रनों के अंदर 5 विकेट खो दिया.
आस्ट्रेलियाई पारी में टर्बनेटर हरभजन सिंह ने शुरूआती तीन इसके बाद ईशांत शर्मा ने दो विकेट चटखाए. चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिया था. पांचवे दिन आस्ट्रेलियाई पारी के बाकी पांच विकेटों में तीन जहीर और दो अमित मिश्रा की झोली में गए.
अमित मिश्रा ने टेस्ट में सात विकेट लिए. मिश्रा को पहली पारी में पांच विकेट मिले थे. यह मिश्रा का पहला टेस्ट है और अपने पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले वो छठे भारतीय क्रिकेटर बने.
भारत ने अपनी दूसरी पारी 314 रनों पर घोषित कर दी. भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शानदार 104 रन बनाए. वहीं अपने 30वें जन्मदिन पर सहवाग शतक बनाने से 10 रन पहले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान धोनी ने तीसरे नंबर पर उतर धुंआधार 68 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सामने मोहाली टेस्ट जीतने के लिए 516 रन बनाने की चुनौती रखी थी.
कप्तान धोनी को दोनों ही पारियों में तेज अर्धशतक लगाने के प्रदर्शन पर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में पंजाब क्रिकेट संघ ने सचिन तेंदुलकर को 12 हजार रन बनाने के लिए सम्मानित किया. वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मोहाली में आखिरी टेस्ट खेलने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया.