scorecardresearch
 

भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती

भारत ने मीरपुर टेस्ट दस विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के लिए टेस्ट की टॉप टीम ने अपने रैंकिंग प्वाइंट भी बढ़ा लिए हैं. जहीर खान ने 10 विकेट चटकाए. जहीर को ही 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द सीरीज' दिया गय़ा.

Advertisement
X

भारत ने मीरपुर टेस्ट दस विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. जहीर खान ने 10 विकेट चटकाए. जहीर को ही 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द सीरीज' दिया गय़ा. इस जीत के लिए टेस्ट की टॉप टीम ने अपने रैंकिंग प्वाइंट भी बढ़ा लिए हैं. अब भारत के खाते में 125 प्वाइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से पांच अंक आगे है. भारत को अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है.

Advertisement

मीरपुर टेस्ट में ज़हीर खान के कमाल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 312 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश के लिए राहत ये रही कि वो पारी की हार का खतरा टालने में कामयाब रही. बांग्लादेश को दूसरी पारी के आधार पर सिर्फ 1 रन की बढ़त मिली. भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 रन बनाने थे. भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया को बाई के रूप में दो रन मिले और मैच मेहमानों के नाम हो गया. जहीर खान को मैच में 10 विकेट लेने कि लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए.

इसके पहले बांग्लादेश ने चौथे दिन के खेल की शुरूआत तीन विकेट पर 228 रन के स्कोर से की. तीसरे दिन नाबाद लौटे अशरफुल और सहादत हुसैन शुरुआत संभल कर की. दोनों बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स पर सवार होने के इरादे में थे. इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अड़सठ रन जोड़कर बांग्लादेश के स्कोर को 290 रन तक पहुंचा दिया.

Advertisement

भारत को दिन की पहली कामयाबी हरभजन सिंह ने दिलाई. उन्होंने सहादत हुसैन को 40 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद बांग्लादेश की पारी बिखर गई. स्कोर में एक रन जुड़ा था कि अशरफुल भी पैवेलियन लौट गए. वो 25 रन बनाकर ओझा का शिकार बने. भारत को छठी कामयाबी ओझा ने दिलाई. उन्होंने कप्तान सकीबुल को सात रन के स्कोर पर पैवेलियन भेजा. अगले ओवर में ज़हीर ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों रकीबुल, महमुदुल्ला और इस्लाम को पैवेलियन भेज दिया. लंच के बाद पहले ही ओवर में ज़हीर ने हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की टीम को 312 रन पर समेट दिया.

Advertisement
Advertisement