scorecardresearch
 

संसद में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने पर काम कर रहा है भारत: सुमित्रा महाजन

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि भारत संसद एवं विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

Advertisement
X
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की फाइल फोटो
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की फाइल फोटो

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि भारत संसद एवं विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

Advertisement

एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिनीवा में 131वें इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा कि भारत संसद एवं विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

आईपीयू में ‘एचीविंग जेंडर इक्वैलिटी, एंडिंग वायोलेन्स अगेन्स्ट वूमेन’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय कानून एवं नीतियों ने महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सहयोगात्मक वातावरण मुहैया कराया है.

महाजन ने कहा, ‘महिलाएं समाज की मजबूत स्तंभ हैं और किसी भी सभ्यता का माहात्म्य महिलाओं को मिलने वाले ओहदे से ही पता चलता है.’ उन्होंने लिंग के आधार पर असमानता के हर प्रारूप को खत्म करने और हमारे समाज में शांति एवं समृद्धि के लिए हाथ मिलाने की आवश्यकता पर बल दिया.

Advertisement

आईपीयू के सदस्य देशों की पहल की प्रशंसा करते हुए महाजन ने कहा कि परंपरागत विचारधारा को त्यागने और महिलाओं के साथ बराबरी का व्यवहार करने की आवश्यकता है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement