scorecardresearch
 

News Wrap: AN-32 विमान की तलाश में जुटे सुखोई जैसे प्लेन, पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारतीय वायुसेना ने विमान का पता लगाने के लिए सभी संभव संसाधन लगा दिए हैं. इसमें सी-130जे, सी 130 हरक्यूलिस, सुखोई सू-30 फाइटर जेट शामिल हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में मायावती के गठबंधन से अलग होने के संकेत के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अब हम अपने साधन और अपने संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे. एक साथ पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
वायुसेना का विमान (फाइल फोटो)
वायुसेना का विमान (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय वायुसेना ने विमान का पता लगाने के लिए सभी संभव संसाधन लगा दिए हैं. इसमें सी-130जे, सी 130 हरक्यूलिस, सुखोई सू-30 फाइटर जेट शामिल हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में मायावती के गठबंधन से अलग होने के संकेत के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अब हम अपने साधन और अपने संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे. एक साथ पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें.

20 घंटे बाद भी AN-32 विमान का कोई सुराग नहीं, सर्च ऑपरेशन में जुटे सुखोई जैसे प्लेन

भारतीय वायुसेना का विमान एन32 असम के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से लापता है. वायुसेना के परिवहन विमान एनटोनोव एन32 से आखिरी संपर्क सोमवार दिन में करीब 1 बजे हुआ था. इसके बाद से विमान से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है. विमान में 13 लोग सवार थे. इनमें 8 क्रू मेंबर और 5 और लोग शामिल हैं.

Advertisement

गठबंधन का The End! मायावती के बाद अखिलेश भी बोले- अपने संसाधनों पर लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के 11 दिन बाद उत्तर प्रदेश में मायावती भले ही गठबंधन से अलग होने का संकेत दे रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फिलहाल कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं. हालांकि आजमगढ़ में पत्रकारों के काफी कुरेदने पर अखिलेश यादव ने इतना तो कह ही दिया कि अब हम अपने साधन और अपने संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे.

लापता 8 पर्वतारोहियों को बचाने निकली वायुसेना, नंदा देवी में देखी 5 लाशें

भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने सोमवार को आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शवों को देखा है, जो उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्व चोटी पर लापता हो गए थे. बता दें, यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों की आठ सदस्यीय टीम नंदा देवी पूर्व चोटी पर जा रही थी. मौसम खराब होने के बाद वह लापता हो गए थे.

अनुच्छेद 370, 35ए का क्या होगा? कश्मीर पर शाह अपनाएंगे ‘सरदार नीति’

भारत सरकार में गृह मंत्री का पद संभालने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एक्शन में आ गए हैं. सोमवार को शाह ने अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के एजेंडे पर विस्तार से बात हुई. बैठक से जो संकेत निकलकर आ रहे हैं उससे साफ है कि अमित शाह घाटी में पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का एजेंडा लागू करना चाहते हैं.

Advertisement

लॉन्च के बाद चांद तक पहुंचने में चंद्रयान-2 के सामने आएंगी ये 7 चुनौतियां

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने चंद्रयान-2 मिशन के कठिनाइयों के बारे में बताया है. इसमें बताया गया है कि भारतीय वैज्ञानिक चंद्रयान-2 को लॉन्च करने के बाद उसे चांद पर लैंड कराने तक किस तरह की समस्याओं से रूबरू होने वाले हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों ने भरोसा जताया है कि वे इन सारी चुनौतियों को पूरा कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement