उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के प्रतिबंधित इलाके में घुसने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मुकेश गौतम बताया जा रहा है. मुकेश को प्रतिबंधित इलाके में घुसने पर एयरफोर्स की टीम ने पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. साहिबाबाद के सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Ghaziabad: A team of Indian Air Force arrested one person named Mukesh today after he entered a restricted area of Hindon Air Base. He was later handed over to police. Rakesh Mishra, Circle Office Sahibabad, says, “Case registered. Investigation is underway.” pic.twitter.com/NILFjVHzqb
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
इससे पहले 2017 में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस में एक आरोपी ने भी घुसने की कोशिश की थी. आरोपी सुजीत ने बताया था कि वह दुबई जाना चाहता है. उसे किसी ने बताया था कि एयरबेस में खड़े हवाई जहाज में बैठकर वह दुबई जा सकता है. दुबई में जाकर नौकरी करने का उसका सपना है, जिसे वह पूरा कर सकता है. आरोपी एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बताया था कि किसी ने उसे एयरबेस के बाहर खड़े डमी मॉडल एयरक्राफ्ट में बैठ कर सऊदी अरब जाने की बात कही थी. उससे यह भी कहा था कि वहां उसे नौकरी मिल जाएगी. इसके बाद उसने एयरबेस में घुसने की कोशिश की थी. परिजनों ने बताया कि आरोपी ड्रग्स का लती है. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.