scorecardresearch
 

‘देशभक्ति के जुनून के आगे तूफान कुछ नहीं’, नए साल पर वायुसेना ने इस अंदाज में दी बधाई

भारतीय वायुसेना ने भी इस डिजिटल वर्ल्ड के समय में अलग अंदाज में देशवासियों को नए साल की बधाई दी. वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक कविता सुनाई जा रही है.

Advertisement
X
वायुसेना के वीडियो में राफेल और सुखोई भी (फाइल)
वायुसेना के वीडियो में राफेल और सुखोई भी (फाइल)

Advertisement
  • वायुसेना ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई
  • जोश, अनुभवों से भरपूर वाला वीडियो साझा किया
  • एक कविता के जरिए दी गई नए साल की बधाई
नया साल, नया दशक आ गया है. पूरी दुनिया ने जोश के साथ 2020 का स्वागत किया. भारतीय वायुसेना ने भी इस डिजिटल वर्ल्ड के समय में अलग अंदाज में देशवासियों को नए साल की बधाई दी. वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक कविता सुनाई जा रही है.

इस वीडियो में वायुसेना के जवान का अनुभव, उसके जोश की बात की गई है. खास बात ये भी है कि वीडियो में सुखोई, राफेल जैसे लड़ाकू विमान की ताकत को भी दिखाया गया है. वायुसेना के द्वारा इस वीडियो में जो कविता सुनाई जा रही है, उसके शुरुआती बोल कुछ इस तरह के हैं..

Advertisement

जरा सा तूफान देखकर घबराहट आपके चेहरे पर हो सकती है,

तूफान को देखकर आपके पैर भी कांप सकते हैं,

लेकिन खून में उबल रहे देशभक्ति के जुनून के आगे

ये तूफान और बवंडर कुछ भी नहीं.

यहां पूरा वीडियो देखें...

गौरतलब है कि साल 2019 में वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी, इस दौरान वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने ये एक्शन लिया था.

Advertisement
Advertisement