इस वीडियो में वायुसेना के जवान का अनुभव, उसके जोश की बात की गई है. खास बात ये भी है कि वीडियो में सुखोई, राफेल जैसे लड़ाकू विमान की ताकत को भी दिखाया गया है. वायुसेना के द्वारा इस वीडियो में जो कविता सुनाई जा रही है, उसके शुरुआती बोल कुछ इस तरह के हैं..
जरा सा तूफान देखकर घबराहट आपके चेहरे पर हो सकती है,
तूफान को देखकर आपके पैर भी कांप सकते हैं,
लेकिन खून में उबल रहे देशभक्ति के जुनून के आगे
ये तूफान और बवंडर कुछ भी नहीं.
यहां पूरा वीडियो देखें...
Indian Air Force wishes all a very Happy New Year 2020.
भारतीय वायु सेना की ओर से सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।#HappyNewYear2020 #IndianAirForce #NewYearEve pic.twitter.com/QZ2b2sUyVZ
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 31, 2019
गौरतलब है कि साल 2019 में वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी, इस दौरान वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने ये एक्शन लिया था.