भारतीय वायुसेना आज मना रही है अपना स्थापना दिवस. आज ही के दिन सन 1932 में वायुसेना की स्थापना हुई थी. अपने स्थापना दिवस को एयरफोर्स ने शानदार ढंग से मनाने की तैयारी की है.
हिंडन एयरबेस पर होगा शो
दिल्ली के क़रीब हिंडन एयरबेस पर होगा वायुसेना का सबसे शानदार शो. जिसमें एयरफोर्स के एक से एक लड़ाकू विमान और दूसरे जहाज़ हिस्सा लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस शो में मिराज, सुखोई, मिग 29 जैसे क़रीब 54 लड़ाकू जहाज़ अपनी ताक़त की नुमाइश करेंगे. इसके अलावा वायुसेना अपनी दूसरी सुरक्षा तैयारियों को भी इस शो में दिखाएगी.