scorecardresearch
 

अब रोबोट डिफ्यूज़ करेगा 1000 KG तक का बम, वायुसेना को मिलेगी नई शक्ति

पाकिस्तान और चीन जैसे किसी भी बड़े खतरे से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. लखनऊ में जारी डिफेंस एक्सपो में कई ऐसे नए प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं, जो सेना की शक्ति को दोगुना कर सकते हैं.

Advertisement
X
DRDO द्वारा निर्मित रोबोट (फोटो: अभिषेक भल्ला)
DRDO द्वारा निर्मित रोबोट (फोटो: अभिषेक भल्ला)

Advertisement
  • वायुसेना में जल्द शामिल हो सकता है रोबोट
  • 1000 KG. तक के बम को कर सकता है डिफ्यूज
  • बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया था पलटवार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जारी डिफेंस एक्सपो से भारतीय सेना को नई ताकतें मिल रही हैं. इसी में से एक है भारतीय एयर फोर्स को मिलने वाला एक रोबोट जो कि 1000 किलोग्राम के बम को आसानी से डिफ्यूज़ कर देगा. फरवरी 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त जिस तरह के हालात बने, उसके बाद इस तरह के रोबोट की जरूरत ज्यादा हो गई.

भारतीय एयरफोर्स के हमले के बाद जब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जवाब में भारत में बम फेंके, तो काफी मुश्किलें हुई थीं. पाकिस्तान ने जो बम फेंके थे वो फटे नहीं थे, अब ऐसी परिस्थिति में भारत को ये रोबोट मदद करेंगे. वायुसेना जल्द ही इन्हें खरीद सकती है.

Advertisement

पढ़ें: हाथों में राइफल थामे PM मोदी ने डिफेंस एक्सपो में लगाया निशाना, देखें तस्वीरें

सूत्रों की मानें, अभी इस रोबोट को भारतीय वायुसेना में शामिल करने पर पूरी तरह फैसला नहीं हुआ है. लेकिन एयरफोर्स की ओर से इसके कई ट्रायल किए जा चुके हैं. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है, जिसका प्रदर्शन लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में किया गया है.

drdo_020720101351.jpg

डीआरडीओ के वैज्ञानिक आलोक मुखर्जी ने इस रोबोट पर चर्चा करते हुए कहा, ‘भारतीय वायुसेना के साथ हमने इस रोबोट के कई ट्रायल किए हैं, कई लोकेशन पर बम डिफ्यूज़ करने की प्रैक्टिस भी की गई है’. इन रोबोट को एक मोबाइल सेंटर के जरिए कंट्रोल किया जाएगा, यानी बम डिफ्यूज़ के लिए मानवीय क्षमता की जरूरत नहीं होगी.

पढ़ें: ...जब Defense Expo में PM मोदी ने उठाई गन, चलाईं कई राउंड गोलियां

इस रोबोट की खासियत ये है कि इसे दो किमी. दूर से कंट्रोल किया जा सकता है. इसे कंट्रोल करने वाला व्यक्ति आसानी से बम की पहचान कर सकता है और उसे डिफ्यूज़ कर सकता है. गौरतलब है कि अबतक बम डिफ्यूज़ करने के लिए मानवीय बम दस्ते का इस्तेमाल होता था, जिसमें जान जाने का खतरा बना रहता था. लेकिन अगर ये रोबोट वायुसेना को मिलता है तो ये खतरा टल सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement