आप लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं और जंग जीतने में अपने राष्ट्र की मदद के लिए अति गोपनीय मिशन के तहत दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं. यह सब आप अपने मोबाइल फोन पर कर सकेंगे. वायुसेना किशोरों को रिझाने के लिए जल्द ही एक मोबाइल फोन गेम पेश करने जा रहा है.
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि यह गेम एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज एप्लीकेशन वाले मोबाइल फोन पर 3 जुलाई से मुफ्त में उपलब्ध होगा. यह 14 से 18 साल के किशोरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका मकसद उन्हें वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस गेम का नाम ‘गार्जियन ऑफ द स्काई’ है. इसमें सुखोई 30 और मिग 29 जैसे विमान शामिल होंगे.