वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान उत्तर सिक्किम के उपरी जोंगू में लिक के पास स्थित वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट को गंभीर चोटें आई हैं.
उत्तर सिक्किम स्थित माउंटेन डिविजन की 27 वीं बटालियन के कर्नल गुरूंग ने संवाददाताओं को बताया कि लड़ाकू विमान अपराह्न सवा एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और विमान उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट योगेश यादव को गंभीर चोटें आई हैं और मलबे में आग लग गई.
चश्मदीदों के अनुसार, पायलट के बाहर आने से पहले जोरदार आवाज हुई. कर्नल गुरूंग ने कहा कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और अचेत पड़े पायलट को बचाया गया और उन्हें लिक के एक स्कूल में ले जाया गया.
उन्होंने कहा कि थलसेना और वायुसेना स्कूल के मैदान में हेलीकाप्टर उतारने की कोशिश कर रही है ताकि पायलट को सिलीगुड़ी पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर हेलीकाप्टर उतरने में नाकाम रहता है तो पायलट को लिक से उत्तरी सिक्किम राजमार्ग पर ले जाया जाएगा जहां से उन्हें सड़क से ले जाया जाएगा.
कर्नल गुरूंग ने कहा कि विमान के मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि विमान ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे से उडान भरी थी.