scorecardresearch
 

Corona: वुहान में फंसे 100 भारतीय, एयरलिफ्ट की इजाजत न मिलने पर चीन की सफाई

कोरोना से चीन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. वुहान में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. वहां कई विदेशी नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि भी हुई है. वुहान में करीब 100 भारतीय भी फंसे हुए हैं. गुरुवार 20 फरवरी को उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर को वुहान जाना था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर जाएगा वुहान
  • चीन सरकार से एयरलिफ्ट की नहीं मिली है हरी झंडी
  • कोरोना वायरस से चीन में अब भी 77,150 लोग संक्रमित

चीन में कोरोना का कहर बरकरार है. वहां कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या करीब 2600 तक पहुंच गई है. चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां कई देशों के नागरिक अब भी फंसे हैं. वुहान में 100 भारतीय भी फंसे हैं. उन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए भारत सरकार ने वायुसेना का एयरक्राफ्ट भेजने का ऐलान किया था लेकिन चीन से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण भारत एयरक्राफ्ट नहीं भेज पा रहा है. अब इस पर चीन ने सफाई दी है.

कोरोना से चीन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. वुहान में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. वहां कई विदेशी नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि भी हुई है. वुहान में करीब 100 भारतीय भी फंसे हुए हैं. गुरुवार 20 फरवरी को उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर को वुहान जाना था.

Advertisement

चीन के लिए राहत सामग्री भी भेजेगा भारत

भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और यह भारी मात्रा में राहत सामग्री और दल को खराब मौसम में कहीं भी ले जा सकता है. इस एयरक्राफ्ट से चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए राहत सामग्री भी भेजी जानी थी. लेकिन चीन से इस एयरक्राफ्ट को भेजने के लिए अबतक हरी झंडी नहीं मिली है और वुहान में फंसे लोगों को अबतक एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है.

'दोनों देशों के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं'

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन ने सोमवार को इस मुद्दे पर सफाई दी है. चीन ने कहा है कि दोनों देशों के अधिकारी इसे लेकर लगातार संपर्क में हैं. एयरक्राफ्ट में जगह बचने पर भारत कुछ पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी एयरलिफ्ट कर सकता है.

चीन के विदेश मंत्री ने पीटीआई को बताया, ''भारतीय एयरक्राफ्ट से वुहान में भारतीयों को एयरलिफ्ट करने और चीन के लिए राहत सामग्री भेजे जाने को लेकर दोनों देशों के संबंधित अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और इसके लिए रास्ता निकाल रहे हैं." इससे पहले भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि चीन सरकार द्वारा इजाजत नहीं मिलने के कारण एयरक्राफ्ट को वुहान नहीं भेजा गया है.

Advertisement

चीन के एंबेसी ने नई दिल्ली में रविवार को कहा, 'वुहान में फंसे भारतीयों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें चीन से निकलने में पूरी मदद की जाएगी. हम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसा नहीं है कि भारतीय एयरक्राफ्ट को जान-बूझकर इजाजत नहीं दी जा रही है.'

चीन में मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,592

कोरोना से चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. चीन में कोरोना से सोमवार को 150 लोगों की मौत हो गई. इस तरह वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,592 तक पहुंच गई. जबकि कन्फर्म केस की संख्या 77,150 तक पहुंच गई है. नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने बताया है कि चीन के कुल 31 प्रांतों में सोमवार को 409 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के सदस्यों ने चीन के विभिन्न अस्पतालों का मुआयना किया.

Advertisement
Advertisement