देशभर के बैंकों में कैश की किल्लत को देखते हुए देश की 4 करेंसी प्रिंटिंग प्रेसों में नए नोटों को छापने का काम तेज हो गया है. वहीं नोटों को इधर से उधर ले जाने के लिए वायुसेना के विमानों का भी सहारा लिया जा रहा है.
इंदौर के पास देवास में सरकारी स्वामित्त्व वाली प्रिंटिग प्रेस में भी नए नोट छापने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा. ये बोइंग C 17 ग्लोबमास्टर विमान है, जिसे सबसे बड़े मालवाहक विमानों में से एक माना जाता है. गुरूवार शाम को इस विमान ने नए नोटों के साथ उड़ान भरी. इन नोटों को देवास करंसी प्रिंटिग प्रेस से कड़ी सुरक्षा में इंदौर एयरपोर्ट तक लाया गया था.
देश में 4 करेंसी प्रिंटिंग प्रेस हैं. इनमें सरकारी स्वामित्तव वाली दो प्रिंटिग प्रेस नासिक और देवास में हैं. वहीं आरबीआई की दो प्रिंटिंग प्रेस मैसुरू और सालबोनी में हैं. सूत्रों के मुताबिक पहले इन प्रिंटिंग प्रेस में दो शिफ्टों में काम होता है, लेकिन अब तीन शिफ्ट में हो रहा है.