scorecardresearch
 

18 जून को भारतीय वायुसेना को मिलेगी पहली महिला फाइटर पायलट: IAF चीफ

एयर फोर्स चीफ ने बताया, 'अभी तक तीन महिला ट्रेनी फाइटर स्ट्रीम ज्वॉइन कर चुकी हैं. इनकी ट्रेनिंग का दूसरा फेज चल रहा है. इन महिला फाइटर पायलट की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 18 जून को इनकी पासिंग आउट परेड होगी.'

Advertisement
X
एयरफोर्स चीफ अरुप राहा
एयरफोर्स चीफ अरुप राहा

Advertisement

18 जून का दिन भारतीय वायुसेना के लिए ऐतिहासिक बनने वाला है. अंतरराष्ट्रीय महिला द‍िवस के मौके पर मंगलवार को एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने ऐलान किया कि भारतीय वायुसेना में 18 जून को महिला फाइटर पायलट का पहला बैच शामिल होगा.

एयर फोर्स चीफ ने बताया, 'अभी तक तीन महिला ट्रेनी फाइटर स्ट्रीम ज्वॉइन कर चुकी हैं. इनकी ट्रेनिंग का दूसरा फेज चल रहा है. इन महिला फाइटर पायलट की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 18 जून को इनकी पासिंग आउट परेड होगी.' राहा ने कहा, महिला फाइटर पायलट को 18 जून के बाद एडवांस्ड जेट ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद उन्हें रेगुलर स्क्वाड में शामिल किया जाएगा.

मिलि‍ए पाकिस्तान की पहली महिला फाइटर पायलट से

आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में एक सेमिनार को संबोध‍ित करते हुए एयरफोर्स चीफ ने कहा, 'मैं रक्षा मंत्री का खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.'

Advertisement
Advertisement