scorecardresearch
 

मुश्किल में एयरलाइन इंडस्ट्री, अब एअर इंडिया, जेट एयरवेज के विमानों में भी खराबी

कंपनी की मुंबई से दोहा की उड़ान वापस लौट आई. उसके एयरबस ए 330 के दूसरे इंजन में कंपन महसूस किया गया. जबकि मुंबई से ही चेन्नई की उड़ान भरने वाले विमान को भी तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा.

Advertisement
X
इंडियन एयरलाइन.
इंडियन एयरलाइन.

Advertisement

भारत में एयरवेज इंडस्ट्री मुश्किलों भरे दौर से गुजर रही है. इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के विमानों में भी पिछले दो दिन में आठ तकनीकी खराबी के मामले सामने आए हैं.

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले जेट एयरवेज के एक बी-737 विमान का पहिया खराब पाया गया और जब तक इसे ठीक नहीं कर लिया गया यह उड़ान नहीं भर सका.

वहीं, कंपनी की मुंबई से दोहा की उड़ान वापस लौट आई. उसके एयरबस ए 330 के दूसरे इंजन में कंपन महसूस किया गया. जबकि मुंबई से ही चेन्नई की उड़ान भरने वाले विमान को भी तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा.

इसी तरह कंपनी की 17 मार्च को उड़ान भरने वाली मुंबई- जयपुर उड़ान भी अपनी वापसी की यात्रा को अगले दिन पूरा कर पाई.

Advertisement

इसके अलावा रविवार को एयर इंडिया के चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर और गुवाहाटी से इंफाल जाने वाले दो ए-321 विमानों में भी तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गई. हालांकि, एयर इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है.

320 नियो विमानों पर लगी है रोक...

बता दें कि ए 320 नियो विमानों में P&W के खराब इंजनों के चलते सस्ती विमान सेवा कंपनियों के 14 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगी हुई है.

इसके अलावा हाल ही में इंडिगो के पांच विमानों में खराबी पाई गई. इनमें तीन ए320 नियो तथा दो ए320 सीईओ विमान शामिल हैं. इनमें से एक ए320 नियो विमान के उड़ान पर अब रोक लगा दी गई है.

इसके साथ ही रोक लगाये गये इंडिगो के ए320 नियो विमानों की संख्या12 हो गयी है. सुरक्षा कारणों से पिछले जून से अब तक उसके 11 ए320 नियो विमान पहले ही उड़ान से बाहर किये जा चुके हैं.

कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने पांच विमानों में तकनीकी खामियों का पता लगाया है और इनमें से एक ही विमान को उड़ान से बाहर किया गया है. शेष चार विमान बाद में परिचालन में आ गये हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement