scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर PVSM से सम्मानित किए जाएंगे आर्मी चीफ रावत

Army Chief General Bipin Rawat Will receive the Param Vishisht Sewa Medal on Republic Day भारतीय सेना के चीफ बिपिन रावत को गणतंत्र दिवस पर परमा विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जाएगा.

Advertisement
X
Army Chief General Bipin Rawat (Courtecy- Manjeet Singh Negi)
Army Chief General Bipin Rawat (Courtecy- Manjeet Singh Negi)

Advertisement

भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को इस बार गणतंत्र दिवस पर परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से नवाजा जाएगा. उनको राष्ट्र की सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने भारतीय सेना को नए सिरे से मजबूत बनाने में अहम योगदान निभाया है. पिछले कुछ वर्षों में की गईं 2 सर्जिकल स्ट्राइक भी उनके नाम दर्ज हैं. इसके अलावा 12 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने नेतृत्व में सेना ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिए हैं. इनमें 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली.

इसके अतिरिक्त 26 जनवरी को भारतीय थल सेना के अलावा वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों और सैनिकों को गैलेन्ट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इनको ये पुरस्कार केरल में आई बाढ़ के दौरान नागरिकों को बचाने और उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए दिया जाएगा. आतंकवाद की राह छोड़कर सेना में शामिल होने वाले लांस नायक नजीर वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा जाएगा. यह पहली बार है, जब आतंक की नापाक राह से लौटकर सेना में शामिल होने वाले किसी जवान को देश के इतने बड़े  सम्मान से नवाजा जाएगा.

Advertisement

साल 2004 में आत्मसमर्पण करने के बाद नजीर वानी ने सेना ज्वॉइन की थी. किसी जमाने में सेना के खिलाफ लड़ने वाले नजीर वानी ने आतंकवादियों से लड़ते हुए नवंबर 2018 में अपनी जान वतन पर कुर्बान कर दी थी. उन्होंने एक सैन्य ऑपरेशन में 6 आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों से लोहा लेते हुए वो खुद भी शहीद हो गए थे. वो जम्मू कश्मीर के कुलगाम के चेकी अश्‍मूजी गांव के रहने वाले थे. वो अपने पीछे पत्‍नी और 2 बच्‍चे छोड़ गए हैं. नजीर वानी ने साल 2004 में टेरिटोरियल आर्मी (TA) ज्वाइन की थी. इससे पहले उनको साल 2007 और साल 2017 में सेना मेडल मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि आर्मी चीफ बिपिन रावत को उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), युद्ध सेवा मेडल (YSM), सेवा मेडल (SM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) समेत अन्य सैन्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. साल 2017 में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ‘नेपाली सेना के जनरल’ की मानद उपाधि से नवाजा था. रावत ने जनरल दलबीर सिंह के रिटायर होने पर साल 2016 में भारतीय सेनाध्यक्ष का पद संभाला था. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो गई हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बंद कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement