सेना ने फिर म्यांमार में घुसकर तीन आतंकियों को मार गिराया. सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. ये तीनों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकी थे. इस ऑपरेशन को शनिवार को अंजाम दिया गया, लेकिन खुलासा सोमवार को हुआ.
2.8 किमी अंदर घुसकर की कार्रवाई
सेना के सूत्रों ने बताया कि तीनों आतंकियों को म्यांमार सीमा में 2.8 किमी अंदर घुसकर मारा . यह काम दिन में ही किया गया. ऑपरेशन को असम राइफल्स की 11वीं बटालियन और 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों ने अंजाम दिया.
जून में ऐसे ही मारे थे आतंकी
सेना ने ऐसी ही कार्रवाई में 8 जून को म्यांमार में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया था . 4 जून को सेना के काफिले पर हुए हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. सेना ने इसी का बदला लिया था.
सेना के प्रवक्ता की सफाई
सेना के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा कि यह कार्रवाई म्यांमार सीमा के पास की गई. जवानों ने म्यांमार की सीमा में प्रवेश नहीं किया.