scorecardresearch
 

भारतीय सेना ने NSCN के आतंकी को किया ढेर, AK-47 समेत कई हथिायर बरामद

सेना ने मुठभेड़ में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकी को ढेर करने में कामयाबी हासिल की है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का नाम अखम चांग है. वह अपने नाम के आगे मेजर लगाता था.

Advertisement
X
आतंकी के पास से बरामद हथियार और कारतूस
आतंकी के पास से बरामद हथियार और कारतूस

Advertisement

  • अखम चांग मारे गए आतंकी का नाम
  • अरुणाचल के चंगलांग जिले में मुठभेड़

भारतीय सेना ने नगा विद्रोहियों के नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) के एक खूंखार आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इस आतंकी को अरुणाचल प्रदेश के चंगलांग जिले में शनिवार शाम को ढेर किया गया. मारे गए आतंकी का नाम अखम चांग है.

आतंकी खुद के नाम के आगे मेजर लगाता था. पुराने शाल्लंग के जंगलों में भारतीय सेना को जानकारी मिली थी कि 4 आतंकी छिपे हुए हैं.

इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान आतंकी अखम चांग मारा गया. सेना ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

अरुणाचल के कुछ इलाकों में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) सक्रिय है, जिनके खिलाफ सेना लगातार अभियान चलाती है. इस ताजा मुठभेड़ में किसी जवान के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement