scorecardresearch
 

Exclusive: LoC पर उरी जैसे आतंकी हमले की आशंका, सेना बना रही दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना

सेना का मकसद अब लाइन ऑफ कंट्रोल के आस-पास के इलाकों में छिपे हुए आतंकियों और उनको पनाह देने वाले ठिकानों का खात्मा करना है. इसके लिए सेना अब अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. फिलहाल सेना आतंकियों के कम्यूनिकेशन नेटवर्क को डिकोड और खत्म करने की तरफ काम कर रही है.

Advertisement
X
29 सितंबर को भारत ने PoK में किया था सर्जिकल स्ट्राइक
29 सितंबर को भारत ने PoK में किया था सर्जिकल स्ट्राइक

Advertisement

घाटी में बढ़ रहे आतंकी हमलों की वजह से सेना अब दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रही है. 'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत सेना LoC से सटे इलाकों में छिपे आतंकियों का खात्मा करेगी.

सेना का मकसद अब लाइन ऑफ कंट्रोल के आस-पास के इलाकों में छिपे हुए आतंकियों और उनको पनाह देने वाले ठिकानों का खात्मा करना है. इसके लिए सेना अब अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. फिलहाल सेना आतंकियों के कम्यूनिकेशन नेटवर्क को डिकोड और खत्म करने की तरफ काम कर रही है.

LoC पर कई आतंकी घुसपैठ की फिराक में
खूफिया जानकारी के मुताबिक LoC पर पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. इनमें से कई इलाकों की पहचान सेना कर भी चुकी है. जिनमें लोलाब वैली, कुलगाम, तंगधार, राजवर फॉरेस्ट, बांदीपुरा, हंदवाड़ा, रफियाबाद इलाकें पहचाने गए हैं. यहां कई आतंकी समूह छिपे हुए हैं.

Advertisement

सेना जल्द से जल्द जानकारी को डिकोड करने की कोशिश में है और इन इलाकों में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेश को अंजाम देने की तैयारी में है. LoC पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक LoC पर उरी की तरह ही आतंकी हमला किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement