जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC पर बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में मंगलवार रात सेना का एक जवान शहीद हो गया और 6 घायल हो गए. शहीद जवान का नाम फिरोज खान है. उन्होंने सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते ईद की छुट्टी नकार दी थी और मोर्चे पर डटे रहने का फैसला किया था.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमापार से शाम 5:30 बजे शुरू हुई गोलीबारी के बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कई घंटे तक गोलीबारी जारी रही. पाकिस्तानी सेना की ओर से यह एक हफ्ते से भी कम समय के भीतर आठवीं बार सीजफायर का उल्लंघन था.
ईद की छुट्टी नहीं ली बहादुर जवान ने
31 साल के शहीद लांस नायक फिरोज खान को ईद की छुट्टी दी गई थी, ताकि वह हैदराबाद में अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें. लेकिन फिरोज ने देशसेवा को तरजीह देते हुए छुट्टी लेने से मना कर दिया था. फिरोज खान हैदराबाद के चार मीनार के रहने वाले हैं.
सूत्रों की मानें, तो जब उन्हें छुट्टी दी गई तो उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव के समय में वह घर नहीं जाना चाहते. फिरोज ने अपने सैनिक साथियों के साथ ही ईद मनाने का फैसला लिया.
लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकत ने फिरोज को ईद मनाने का मौका नहीं दिया. सेना सूत्रों ने कहा कि फिरोज खान ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी. यह देश और परिवार को उनकी ओर से सबसे बड़ा तोहफा है.