पाकिस्तान चौतरफा मुंह की खाने के बाद अब सीमा पर नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. पिछले 24 घंटों से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने चेतावनी दी है. भारतीय सेना ने कहा है कि वे नागरिकों को निशाना न बनाए. अगर उकसावे वाली कार्रवाई की तो करारा जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
भारतीय सेना ने पाक आर्मी से कहा है कि वे सीमांत इलाकों में रहने वाले नागरिकों को निशाना न बनाए. पिछले 24 घंटे से लगातार पाकिस्तान कृष्णा घाटी और सुंदरबनी इलाके में रहने वाले नागरिकों पर गोलाबारी कर रहा है. हालांकि सेना ने साफ किया है कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान को उसकी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सेना ने इस बाबत पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है.
Indian Army: Would reiterate that as a professional Army we are committed to avoid civil casualties, especially along LoC. All actions taken by our defence forces are targeted towards counter terrorism&terrorist infrastructure,away from civilian areas,to avoid civilian casualties
— ANI (@ANI) March 6, 2019
एयर स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारतीय सरहद पर फायरिंग कर रहा है. कई जगहों पर वे मोर्टार दाग रहा है. भारतीय सेना भी इसका माकूल जवाब दे रही है. लेकिन बीते 24 घंटे में पाक की ओर से भारी फायरिंग हो रही है. इसी के चलते ये चेतावनी जारी की गई है.
Indian Army: The same was effectively retaliated by the Indian Army. There have been no casualties on the Indian side. https://t.co/WBEfNBNaNx
— ANI (@ANI) March 6, 2019
इससे पहले भारत के दबाव के चलते पाकिस्तान ने जैश सरगना मसूद अजहर के भाई समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया था. उसके बाद मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा और FIF पर बैन लगाया था. हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत को भी दुनिया की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया जा रहा है.
चौतरफा अपनी किरकिरी होते देख पाकिस्तान अब इसकी खुन्नस एलओसी के पास बसे भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर निकाल रहा है.