पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 9 मई को नौशेरा में 10 पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया, तो वहीं 20-21 मई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें 10 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते दिखाया गया है. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उनकी चौकियों पर कोई हमला नहीं हुआ. इस बीच सूत्रों से पता चला है कि भारतीय सेना की फायरिंग में एक पाकिस्तानी कमांडो भी मारा गया है.
भारत ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी पोस्टों को 105 एमएम रीकॉयलेस गनों और 105 एमएम लाइट फिल्ड गनों से फायरिंग के जरिए तबाह कर दिया. सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ना सिर्फ पाक चौकियां तबाह हुईं, बल्कि फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विसेज ग्रुप का एक कमांडो भी मारा गया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की है. आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस ऑपरेशन में रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक मिसाइलें, ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर और 106 एमएम आरसीएल का इस्तेमाल किया.
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट किया कि नौशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी पोस्टों की तबाही और पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर फायरिंग का दावा पूरी तरह से गलत है.
PR275/17
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) May 23, 2017
Indian claims of destroying Pakistani post along LOC in Naushera Sec and firing by Pak Army on civilians across LOC are false.
क्या बोले मेजर अशोक नरूला
सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है, और सीमा पार भेजती है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना हमेशा शांति चाहती है. मेजर नरूला ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है, वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है. जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं.
सेना ने उठाया सही कदम
कर्नल वीएन थापर ने कहा कि ये कार्रवाई काफी पहले हो जानी चाहिए थी, पाकिस्तान लगातार हमें ऐसा करने को उकसा रहा है. भारतीय सेना ने आक्रामक रुख अपना कर बिल्कुल सही किया. कर्नल थापर बोले कि जब तक पाकिस्तान को ये बात समझ नहीं आती है, तब तक भारत को ऐसा ही करना चाहिए. भारत को प्रो-एक्टिव होकर एक्शन लेना पड़ेगा. कर्नल थापर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की हर कार्रवाई का जवाब देना आता है. ये कार्रवाई भारत की ओर से एक छोटा-सा मैसेज है.
पहले की थी सर्जिकल स्ट्राइक
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 18 सितंबर को हुए उरी हमले के जवाब में 28-29 सितंबर को भारतीय सेना के वीर जवानों के द्वारा पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सेना ने पाकिस्तान की धरती में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.
इस सर्जिकल स्ट्राइक में 19 पैरा कमांडोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. इन 19 पैरा कमांडोज में पैरा रेजिमेंट के 4th एवं 9th बटालियन के एक कर्नल, दो कैप्टन, पांच मेजर, एक सूबेदार, दो नायब सूबेदार, तीन हलवदार, एक लांसनायक और चार पैराटूपर्स ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया था.