सेना के दो सिग्नल ट्रेनिंग केंद्र गोवा के नायब सूबेदार आजाद सिंह ने मंगलवार को यहां सिर पर फुटबॉल को रखकर संतुलित करते हुए सबसे अधिक दूरी तक चलने का गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया.
इससे पहले का रिकॉर्ड बांग्लादेश के अब्दुल हलीम के नाम था, जिन्होंने 22 अक्तूबर 2011 को ढाका के बंगबंधू स्टेडियम में सिर पर फुटबाल रखकर 15.2 किलोमीटर की दूरी तय की थी.
आजाद ने 45.64 किमी की दूरी के साथ नया रिकार्ड बनाया, उन्होंने लगभग आठ घंटे में यह दूरी तय की.
- इनपुट भाषा से