scorecardresearch
 

सफल रहा नाग मिसाइल का टेस्ट, राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) विकसित मिसाइल का परीक्षण 7-18 जुलाई के बीच किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण के सफल समापन के लिए डीआरडीओ को बधाई दी. थर्ड जेनरेशन गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल नाग का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा. अब तक इसका ट्रायल चल रहा था.

Advertisement
X
डीआरडीओ ने किया 'नाग' का परीक्षण
डीआरडीओ ने किया 'नाग' का परीक्षण

Advertisement

भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीसरी पीढ़ी के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) विकसित मिसाइल का परीक्षण 7-18 जुलाई के बीच किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण के सफल समापन के लिए डीआरडीओ को बधाई दी.

थर्ड जेनरेशन गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल नाग का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा. अब तक इसका ट्रायल चल रहा था. साल 2018 में इस मिसाइल का विंटर यूजर ट्रायल (सर्दियों में प्रयोग) किया गया था. भारतीय सेना 8 हजार नाग मिसाइल खरीद सकती है जिसमें शुरुआती दौर में 500 मिसाइलों के आर्डर दिए जाने की संभावना है. नाग का निर्माण भारत में मिसाइल बनाने वाली अकेली सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (हैदराबाद) करेगी.

राजस्थान के पोखरण में रविवार को 'नाग' का दिन और रात दोनों समय परीक्षण किया गया. सेना के सूत्रों के अनुसार, इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने अपने डमी टारगेट पर अचूक निशाना साधा. अब माना जा रहा है कि इसे भारतीय सेना में जल्द शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

साल 2017 और 2018 में नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए जा चुके हैं. दोनों टेस्ट राजस्थान के पोकरण में फायरिंग रेंज में पूरे किए गए. डीआरडीओ की मानें तो इस मिसाइल की कई खूबियां हैं. इमेज के जरिये यह मिसाइल अपना अचूक निशाना साधती है और दुश्मन के टैंक का पीछा करते हुए उसे तबाह कर देती है. नाग मिसाइल वजन में इतनी हल्की है कि इसे इधर उधर आसानी से ले जाकर उपयोग में ले सकते हैं. पहाड़ी पर या दूसरी किसी जगह पर मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल के जरिए ले जाना काफी आसान है. इसका कुल वजन मात्र 42 किलो है.

Advertisement
Advertisement