scorecardresearch
 

सेना की 2000 छावनियां बनेंगी स्मार्ट, ये बातें होंगी इसमें खास

एक सीनियर आर्मी अफसर के मुताबिक, "छावनियों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. छावनियों में आईटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले समय में सेना के लिए महत्वपूर्ण होगा."

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

Advertisement

स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अब भारतीय सेना अपनी छावनियों को स्मार्ट बनाएगी. पहले चरण में सेना ने 58 छावनियों को चुना है. बता दें कि सेना इस प्रोजेक्ट के तहत अपनी 2000 छावनियों का विकास करेगी.

एक सीनियर आर्मी अफसर के मुताबिक, "छावनियों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. छावनियों में आईटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले समय में सेना के लिए महत्वपूर्ण होगा."

उन्होंने आगे बताया कि सेना के आला अधिकारी इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हैं. हमने इसे पूरा करने के लिए एक समय सीमा तय की है, जिसके पहले प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे.  

 वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सेना डी. बी शेकटकर कमिटी के उन सुझावों को लागू कर रही है, जिसके तहत 57,000 हजार जवानों की पुनः तैनाती का फैसला किया गया है.

Advertisement

मालूम हो कि 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल डी बी शेकटकर के नेतृत्व इस कमिटी का गठन किया था. इस कमिटी ने ही सेना में 'स्ट्रक्चरल' बदलाव कर राजस्व खर्च कम करने का सुझाव दिया था.

Advertisement
Advertisement