जवानों के द्वारा सोशल मीडिया लगातार आई शिकायतों पर एक्शन लेते हुए भारतीय आर्मी ने सभी अफसरों को यह साफ निर्देश दे दिया है कि सभी जवान की गरिमा की ध्यान में रखा जाये और उन्हें अपने पर्सनल काम के लिए उपयोग ना करें.
ईस्टर्न कमांड की ओर से सभी अफसरों को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि 'सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा की गई शिकायतों को सेना प्रमुख ने गंभीरता से लिया है. इसी तहत सभी आर्मी अफसरों को यह सूचित किया जाता है कि जवानों का प्रयोग सिर्फ उनकी ड्यूटी के लिये ही किया जाये ना कि अपने पर्सनल काम के लिये'.
लिखे गए पत्र के कुछ मुख्य अंश -
- सभी अफसरों को लिखा गया पत्र मेल टुडे के पास भी पहुंचा, जिसमें सभी अफसरों को जागरुक करने के लिए निर्देश दिये गये हैं.
- निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि सहायकों का उपयोग अफसरों के पालतू जानवरों या बच्चों की देखभाल करने के लिये ना किया जाये.
- अफसरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सहायकों का उपयोग अपने वाहनों को साफ करवाने के लिये भी ना किया जाये.
गौरतलब है कि बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खराब खाने की शिकायत की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद ही कई अन्य जवानों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जवानों ने अफसरों पर निजी काम करवाने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाये थे.