ऑक्सफोर्डशायर में एक फर्जी शादी के सिलसिले में एक भारतीय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह फर्जी विवाह एक आव्रजन घोटाले के हिस्से के तौर पर हो रहा था.
खुफिया जानकारी के आधार पर बॉर्डर एजेंसी के टेम्स वैली आव्रजन अपराध शाखा दल ने मंगलवार को ऑक्सफोर्ड रजिस्टर कार्यालय में फर्जी शादी रुकवाई. पोलैंड की नागरिक और दुल्हन और भारतीय दूल्हे, दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. दल ने अवैध आव्रजन में मदद करने के आरोप में दोनों गवाहों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी नागरिकों से पुलिस और आव्रजन अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.