शहर में एक भारतीय युवक की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच उपजे कूटनीतिक तनाव को कम करने के उद्देश्य से भारत और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के बीच बैठक होने की संभावना है.
कैनबरा में भारतीय उपउच्चायुक्त वीके शर्मा के अनुसार, उच्चायुक्त सुजाता सिंह जल्दी ही डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड ऑफिशियल्स (डीएफएटी) के अधिकारियों से मिलने वाली हैं. बैठक की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है.
इस बीच मेलबर्न में भारतीय दूतावास घटना की जांच पर कड़ी नजर रखे हुए है. शनिवार की रात हुई 21 वर्षीय नितिन गर्ग की हत्या की दोनों देशों के राजनीतिज्ञों ने निंदा की.
ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने हमले की निंदा करते हुए कहा ‘‘हम स्वीकार करने वाले, सहनशील और बहुसांस्कृतिक नागरिक हैं.’’ भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि यह ‘मानवता पर हुआ जघन्य अपराध’ है.