scorecardresearch
 

समरसेट के खिलाफ बेअसर रही भारतीय गेंदबाजी

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज समरसेट के खिलाफ तीन दिनों के अभ्यास मैच के पहले दिन संघर्ष करते नजर आए.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज समरसेट के खिलाफ तीन दिनों के अभ्यास मैच के पहले दिन संघर्ष करते नजर आए. पहले दिन आरूल सुपैया के नाबाद 145 रनों की बदौलत समरसेट ने दो विकेट खोकर 329 रन बना लिए.

Advertisement

इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट की ओर से निक कोम्टन ने भी 136 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली. पहले दिन सुपैया 145 और क्रिस जोंस एक रन बनाकर नाबाद थे.

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (78) ने जहां पहले सत्र में अर्धशतकीय पारी खेलकर फार्म में वापसी की. कुछ समय के लिए बारिश ने खेल में खलल डाला.

पहले दिन न तो चोट से वापसी करने वाले गेंदबाज जहीर खान और एस श्रीसंत ने और न ही कैरेबियाई दौरे से लौटे मुनाफ पटेल और अमित मिश्रा ही गेंदबाजी में कोई कमाल कर सके जिससे स्थानीय टीम ने आराम से रन जोड़ना जारी रखा.इसके अलावा मिश्रा जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं, उसे सुपैया के शाट से झटका लगा जिससे इस लेग स्पिनर को चाय सत्र से आधे घंटे पहले मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मिश्रा का यह 15वां ओवर था और उस वक्त समरसेट ने एक विकेट पर 210 रन बनाये थे.

Advertisement

भारत के पास एक शानदार मौका था जब कोम्पटन 24 रन पर थे, लेकिन श्रीसंत की गेंद पर मिडविकेट पर खड़े सचिन तेंदुलकर के हाथों उनका कैच छूट गया. आखिरकार कोम्पटन सुरेश रैना की गेंद पर युवराज के हाथों लपके गए, लेकिन उस वक्त वह 88 रनों की पारी खेल चुके थे. समरसेट ने स्ट्रास का विकेट लंच के अंतिम ओवर में गंवाया था जिन्होंने 98 गेंद का सामना करते हुए 78 रन जोड़कर फार्म में वापसी की. उनका विकेट अमित मिश्रा ने लिया.

इंग्लैंड के बायें हाथ के बल्लेबाज स्ट्रास को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में कोई समस्या नहीं हो रही थी जिन्होंने 112 मिनट क्रीज पर टिककर 16 चौके जमाये.

सुपैया अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, उन्होंने 170 गेंद का सामना कर 10 चौके की मदद से 94 रन बना लिये हैं. सुपैया और कोम्पटन ने दूसरे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की.

स्ट्रास को हालांकि दो बार जीवनदान मिला,एक बार वह अंपायर से की गयी अपील से बच गये. जब वह 20 रन पर थे तब जहीर के खिलाफ पगबाधा की अपील से बचने में सफल रहे और इसके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 64 रन के स्कोर पर लेग स्पिनर मिश्रा की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.

Advertisement

स्ट्रास को बायें हाथ के मध्य गति के गेंदबाजों से समस्या रही है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल में हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल 27रन जोड़े थे. लेकिन वह शुरू से ही आक्रामक दिखे और आते ही उन्होंने जहीर की गेंद पर दो चौके जड़े. इसके बाद उन्होंने शाट लगाकर गेंद को सीमारेखा के पार कराना जारी रखा. एस श्रीसंत की गेंद पर उन्होंने तीन चौके जमाये.

केरल के इस तेज गेंदबाज की गेंद पर फाइनल लेग पर चौका लगाकर स्ट्रास ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 63 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके लगाये. स्ट्रास ने लंच से पहले अंतिम ओवर में मिश्रा की गेंद को फ्लिक किया जो उनके बल्ले से छूती हुई सीधे साहा के हाथों में समा गयी.

इससे पहले समरसेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह के बिना इस अभ्यास मैच में खेल रही है.

Advertisement
Advertisement