scorecardresearch
 

भारतीय किशोर ने गुस्से में छोड़ा घर, पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार

पाकिस्तान में एक भारतीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस किशोर ने अनजाने में LoC पार कर ली और पाकिस्तान पहुंच गया. जिसके बाद उसे सिंध प्रदेश के हैदराबाद शहर की जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान सीमा
भारत-पाकिस्तान सीमा

पाकिस्तान में एक भारतीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस किशोर ने अनजाने में LoC पार कर ली और पाकिस्तान पहुंच गया. जिसके बाद उसे सिंध प्रदेश के हैदराबाद शहर की जुवेनाइल जेल में भेज दिया गया.

Advertisement

15 वर्षीय जितेंद्र अर्जुनवार ने अपनी मां से झगड़ा होने के बाद घर छोड़ दिया और गलती से पाकिस्तान पहुंच गया. किशोर ने खोखरापार के पास सीमा पार की और पाकिस्तानी रेंजरों ने उसे चेताने के बाद चौक के पास गिरफ्तार कर लिया.

समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार खोखरापार पुलिस थाने के प्रभारी खुर्शीद भट्टी ने बताया कि किशोर उर्दू और अंग्रेजी दोनों ही भाषाएं बोलता है. लड़के ने पुलिस को बताया कि उसका नाम जितेंद्र अर्जुनवार है और उसके पिता का नाम एशुर्या अर्जुनवार है. वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

लड़के ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था और उसके बाद उसने अपना घर छोड़ दिया था. वह भारत में इधर-उधर भटकता रहा. उसने बताया कि करीब एक महीने बाद वह एक ऐसे स्थान पर पहुंचा जहां उसने कंटीले तार देखे. उसने सोचा कि कंटीले तार क्षेत्र में मवेशियों को रोकने के लिए लगाया गया है.

Advertisement

समाचार पत्र के अनुसार किशोर ने बताया कि उसने तार के नीचे मिट्टी खोदी और उसके नीचे से निकलकर अपनी यात्रा जारी रखी. जब उसे प्यास लगी तो वह एक ऐसे स्थान पर पहुंचा जहां कुछ रोशनी थी. किशोर ने बताया कि वहां पहुंचने पर उसने कुछ लोगों को सेना की वर्दी में देखा. उन लोगों ने उसे पानी दिया और उसके बारे में पूछा तब उसने अपनी पहचान बताई.

Advertisement
Advertisement