कोस्टगार्ड का डोर्नियर एयरक्राफ्ट सोमवार की रात लगभग दस बजे के बाद से लापता है. एयरक्राफ्ट समुद्र के ऊपर अपने रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था. लापता एयरक्राफ्ट को ढूंढ़ने के लिए इंडियन कोस्ट गॉर्ड और नौसेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
गौरतलब है कि एयरक्राफ्ट ने चेन्नई से सोमवार की शाम 5.30 बजे उड़ान भरी थी. एविएशन सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट से आखिरी संपर्क रात दस बजे के आसपास तिरूचिरापल्ली में हुआ था.
एयरक्राफ्ट पर क्रू टीम के तीन सदस्य सवार थे. सभी का पता लगाने के लिए कोस्ट गॉर्ड और नौसेना का सर्च अभियान जारी है.