scorecardresearch
 

हादसा टलाः तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा

भारतीय नौसेना ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को कवर करने के लिए एक मेडिकल टीम मांगी है. यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2.40 बजे मुंबई से 160 किलोमीटर दक्षिण में हुई.

Advertisement
X
भारतीय तटरक्षक बल का दुर्घटनाग्रस्त विमान
भारतीय तटरक्षक बल का दुर्घटनाग्रस्त विमान

Advertisement

भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को क्रैश होने से बाल बाल बच गया. विमान महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के मुरुड नंदगांव में मुश्किल से लैंड कर सका.

भारतीय तटरक्षक के एक चेतक हेलीकॉप्टर को शनिवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. एक अधिकारी ने कहा कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, केवल एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं.

Indian Coast Guard helicopter crashes near Murud's Nandgaon in Raigad district.

इस घटना में एक महिला सह-पायलट जख्मी हो गई. चालक दल के चार सदस्य इस हेलीकॉप्टर में सवार थे. तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले नौसेना के एक अधिकारी ने बताया था कि हेलीकॉप्टर‘दुर्घटनाग्रस्त’हो गया.

तटरक्षक बल के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक मुंबई स्थित तटरक्षक अड्डे से उड़ान भरने के बाद करीब 25 मिनट तक हेलीकॉप्टर को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

भारतीय तटरक्षक बल (पश्चिम) के डिप्टी कमांडेंट एवं जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अभिनंदन मित्रा ने एक बयान में कहा, चालक दल के चार सदस्यों के साथ नियमित गश्त के लिए मुंबई से संक्षिप्त उड़ान भरने वाले तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को आज दोपहर मुरूद तहसील में नंदगांव तट के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

अधिकारी ने कहा, पायलट- डिप्टी कमांडेंट बलविंदर सिंह आबादी वाली जगहों और समुद्र से बचाकर हेलीकॉप्टर को जमीन पर उतारने में कामयाब रहे. सहायक कमांडेंट पेनी चौधरी को घटना में कुछ चोटें आई हैं. लेकिन और कोई जख्मी नहीं हुआ. सभी को मेडिकल जांच और इलाज के लिए मुंबई के नौसेना अस्पताल अश्विनी ले जाया गया.

बल के अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार अन्य दो सदस्यों की पहचान प्रधान नाविक संदीप सिंह और नाविक बलजीत सिंह के रूप में हुई. चालक दल के चारों सदस्यों को नौसेना एवं वायुसेना ने मिलकर सुरक्षित बचा लिया.

Advertisement
Advertisement