अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है. दूतावास के सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच गोलाबारी व फायरिंग के बाद हमले में शामिल चारों आतंकियों को मार गिराया गया.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया कि हेरात में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. सुरक्षाबलों ने पहले दूतावास की घेराबंदी की, फिर आईटीबीपी व अफगान सेना के जवानों ने मुस्तैदी के साथ आतंकियों से लोहा लिया.
दिल्ली में आईटीबीपी के डीजी सुभाष गोस्वामी ने आतंकी हमले की पुष्टि की. आतंकी हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.
पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास पर हुए हमले की निंदा की है. पाकिस्तान ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक मिशन को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. बयान में इस बात पर राहत जताई गई कि हमले में दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि भारत हमेशा से ही अफगानिस्तान से बेहतर रिश्ते बनाने का पक्षधर रहा है, जबकि तालिबानी आतंकी इस तरह की वारदात को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं.
भारत में नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए SAARC के सभी देशों को न्योता भेजा गया है. अफगानिस्तान की ओर से राष्ट्रपति हामिद करजई समारोह में शामिल होने को तैयार हैं.
मोदी ने दूतावास हमले के बाद राजदूत से बात की
भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा से बात कर भारतीय वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को सहायता का आश्वासन दिया, जहां बंदूकधारियों ने हमला किया है.
I condemn the attack on our consulate in Herat, Afghanistan. Closely monitoring the situation. I have spoken to the Ambassador as well.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2014
यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. अफगानिस्तान में अमर सिन्हा से बात की है. अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया है. अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी ने हेरात में वाणिज्य दूतावास के बहादुर कर्मचारियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.