scorecardresearch
 

केक थैरपी करवाने से बदला महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा

इंडिया के सुपर सक्सेसफुल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का संडे को हैप्पी बर्थडे था. इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है.तो वहीं पर मनाया गया हैप्पी बर्थडे धोनी का.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी अपनी बर्थडे पार्टी में
महेंद्र सिंह धोनी अपनी बर्थडे पार्टी में

इंडिया के सुपर सक्सेसफुल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का संडे को हैप्पी बर्थडे था. इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है.तो वहीं पर मनाया गया हैप्पी बर्थडे धोनी का. पार्टी दी चेन्नई सुपर किंग्स में उनके टीम मेट वेस्टइंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रेवो ने.

Advertisement

इस पार्टी में माही और टीम इंडिया के दूसरे मेंबर्स ने खूब मस्ती की. फिर धोनी ने ट्वीट कर फैंस को और ब्रैवो को थैंक्स बोला. उन्होंने ब्रेवो को खासतौर पर चेहरे पर केक मलने के लिए थैंक्यू कहा.धोनी ने अगले ट्वीट में अपने केक से सने चेहरे की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि इसे केक थैरपी कहना चाहिए. इसे लगाने के बाद चेहरा बहुत सॉफ्ट हो गया है.

पार्टी की स्पिरिट कितनी हाई रही होगी, इसे दिखाने के लिए धोनी ने यह भी जोड़ा कि जब पार्टी शुरू हुई तो वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को लगा कि बस इतने में ही सब सिमट जाएगा, तब मैंने उन्हें बताया कि ये तो सिर्फ शुरुआत है.
माही के दोस्त और इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रेवो को थैंक्यू बोला. उन्होंने भी बर्थडे ब्वॉय को विश करते हुए धोनी की केक से सनी फोटो गिफ्ट की.

Advertisement
Advertisement