केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया और बेटियों ने रियो ओलंपिक में देश की शान बढ़ा कर इसे साबित कर दिया. गोयल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेटियों ने तिरंगे का मान बढाया है.
खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश
ये पूछने पर कि क्या वो रियो में भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, गोयल ने कहा कि उन्हें दो बातों की खुशी है और वो ये है कि भारत की बेटियों ने दो मैडल जीते है और दूसरे इस बार 119 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया. यही नहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा, भले ही वो मैडल न जीत पाए हों.
अगले ओलंपिक के लिए तैयारियां
गोयल ने कहा कि इस ओलंपिक से बहुत सारे सबक भी सीखे हैं और उनके आधार पर अगले ओलंपिक की तैयारी भी शुरू कर दी है. खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग, सुविधाएं और विदेशी कोच मिलें ये कोशिश रहेगी. इस बार भी ट्रेनिंग और सुविधाओं के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी और आगे भी नहीं आने देंगे.