संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के झूठे प्रोपगेंडा पर भारत ने करारा जवाब दिया है. न्यूयॉर्क में तैनात भारतीय मिशन की सबसे जूनियर डिप्लोमेट पाउलोमी त्रिपाठी ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कश्मीर में मारे गए उमर फैयाज की तस्वीरें दिखाईं और पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर किया.
यूएनजीए में राइट टू रिप्लाई के तहत जवाब देते हुए 2007 बैच की ऑफिसर पाउलोमी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कश्मीर में उमर फैयाज की नृशंस हत्या कर दी. त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने अपने बयान के जरिए वैश्विक आतंकवाद के गढ़ के रूप में पाकिस्तान की भूमिका से दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश की.
A tale of 2 narratives @UN
Pakistan uses fake pictures to push false narrative
India uses true pictures of Pakistani terror's true face. pic.twitter.com/2iKbmkMNtt
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) September 25, 2017
भारत ने अपने जवाब में कहा कि पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने एक घायल की लड़की की फोटो दिखाकर असेंबली को भ्रमित करने की कोशिश की, वह फोटो फिलिस्तीन की रावया अबू की थी, जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया गया. फेक तस्वीर के जरिए झूठी धारणा गढ़ने की कोशिश की गई.
पाउलोमी त्रिपाठी ने कहा कि सच्चाई बताने वाली तस्वीर दिखाने के लिए हम विवश हैं. यह तस्वीर भारत को लेकर पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर करती है. भारतीय प्रतिनिधि ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज की तस्वीर असेंबली को दिखाई. पाक समर्थित आतंकियों ने उमर फयाज की नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी.